वास्तु टिप्स; घर में ऐसे कपड़े रखने से आती है दरिद्रता

Zee News Desk
Oct 16, 2023

जीवन में वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का पालन करना काफी अच्छा माना जाता है. इससे जीवन में पॉजिटिविटी आती है.

लेकिन कभी-कभी हम अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिससे जीवन पर असर पड़ता है. इन्हीं गलतियों में से एक है घर में गंदे कपड़े रखने का तरीका.

अक्सर हम अपने पहने हुए कपड़ों को यूं ही इधर-उधर रख देते हैं या फिर गंदे कपड़ों को ऐसे ही टांग देते हैं.

लेकिन ऐसा करने से आपके जीवन पर नकारात्मक असर पड़ सकता है और आप परेशान भी हो सकते हैं.

आइए जानते हैं घर के कपड़ों को किस जगह पर और कैसे रखने से जीवन में सकारात्मकता आएगी.

पूर्व-उत्तर दिशा में ना रखें गंदे कपड़े

अपने घर में गंदे कपड़े रखते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि आप कभी भी पूर्व-उत्तर दिशा में बिल्कुल न रखें. यह बृहस्पति का स्थान होता है, जो व्यक्ति को ज्ञान, बुद्धि, विवेक व अच्छा स्वास्थ्य देते हैं. अगर आप यहां पर गंदे कपड़े रखते हैं तो ऐसे में आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

उत्तर दिशा के मध्य में न रखें गंदे कपड़े

कई बार हम अनजाने में गंदे कपड़ों को यूं ही कहीं भी रख देते हैं. कभी-कभी यह स्थान उत्तर दिशा का मध्य होता है. जिससे धन के देवता कुबेर आपसे अप्रसन्न हो जाते है. इस दिशा में गंदे कपड़े रखने से व्यक्ति के जीवन में आर्थिक तरक्की के रास्ते रुक जाते हैं.

पूर्व दिशा में ना हो गंदे कपड़े

वास्तु के अनुसार, गंदे कपड़ों को पूर्व दिशा में भी रखने से बचना चाहिए. अगर इस दिशा में गंदे कपड़े रखे जाते हैं तो इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है.

ना करें यह गलतियां

कुछ महिलाएं जब किचन में काम करती हैं तो उसकी सफाई करने के बाद गंदा कपड़ा यूं ही किचन में छोड़ देती हैं, लेकिन आपको भूल से भी ऐसा नहीं करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story