घर में लगाने जा रहे हैं मनी प्लांट, पहले जान लें नियम

Chandra Shekhar Verma
Sep 20, 2023

मनी प्लांट के पौधे को कभी घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए.ध्यान रखें कि मनी प्लांट का पौधा हमेशा घर के मुख्य द्वार के भीतर ही रहे.

किसी भी इंसान से न मनी प्लांट का पौधा लें और न ही उसको दें.

मनी प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए. इससे धन हानि होती है.

मनी प्लांट लगाने के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा को सबसे अच्छा माना गया है.

मनी प्लांट का सूखना दुर्भाग्य का कारण बन सकता है.

मनी प्लांट के पौधा में समय-समय पर पानी डालते रहें. मनी प्लांट कांच के बोतल या बाउल में है तो पानी को समय-समय पर बदलते रहें.

मनी प्लांट का पौधा कभी भी किसी को गिफ्ट न करें. इससे सुख-समृद्धि में कमी आती है.

मनी प्लांट को भूलकर भी प्लास्टिक के बोतल या गमले में न लगाएं. मिट्टी के गमले या कांच से बनी चीजों में लगा सकते हैं.

मनी प्लांट की लताएं या बेल जमीन पर स्पर्श न करें. इसे किसी चीज की सहायता से ऊपर की तरफ चढ़ा दें.

VIEW ALL

Read Next Story