इन बुरी आदतों से घर में छा जाती है दरिद्रता!

Zee News Desk
Jun 23, 2023

वास्तु शास्त्र में दैनिक कामों से जुड़े सही नियमों के बारे में भी बताया गया है. जिन्हें गलत तरीके से करने पर भी वास्तु दोष उत्पन्न होता है.

इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और घर पर आर्थिक तंगी छा जाती है. अगर आप भी ऐसी गलतियां कर रहे हैं तो इनसे आज ही दूरी बना लें.

बिस्तर पर भोजन करना-

कई लोग बिस्तर पर बैठकर ही खाना खाते हैं, जोकि बहुत गलत आदत होती है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.

रात में जूठे बर्तन छोड़ना-

रसोईघर में जूठे बर्तन छोड़ने से मां अन्नापूर्णा नाराज हो जाती हैं. इसलिए सोने से पहले रसोईघर की सफाई करें और जूठे बर्तन साफ कर लें.

बाथरूम में खाली बाल्टी रखना-

बाथरूम में रखी खाली बाल्टी से नकारात्मक ऊर्जा तेजी से बढ़ती है. इसलिए बाथरूम में रखी बाल्टी हमेशा भरकर रखें.

घर गंदा रखना-

घर पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. क्योंकि जहां साफ-सफाई होती है वहीं मां लक्ष्मी वास करती हैं.

नल टपकना-

घर में नल की टोटी का टपकना भी आपकी बरकत में रुकावट बन सकती है. साथ ही इससे धन हानि होती है.

नाखून चबाना-

कई लोगों को नाखून चबाने की बुरी आदत होती है. ऐसा करने से आपका सूर्य कमजोर होता है और अपयश प्राप्त हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story