कर्ज से निजात दिलाएंगे वास्‍तु के ये अचूक उपाय, होगा चमत्‍कार

Shraddha Jain
Oct 31, 2023

वास्‍तु दोष

घर में यदि वास्‍तु दोष हो तो पैसा टिकता नहीं है. उस पर कर्ज का बोझ बढ़ता जाता है.

आर्थिक तंगी

खूब मेहनत करने के बाद भी व्‍यक्ति पर्याप्‍त पैसा नहीं कमा पाता है.

कर्ज मुक्ति

वास्‍तु शास्‍त्र में ऐसे अचूक उपाय बताए गए हैं जो कर्ज से मुक्ति दिला सकते हैं.

पानी का नल

पानी का संबंध धन और मान-सम्‍मान से है. नल से पानी टपके तो तुरंत ठीक कराएं.

मंगलवार को दें किस्‍त

कर्ज की पहली और संभव हो तो सभी किस्‍त मंगलवार को दें. इससे जल्‍द कर्ज खत्‍म होता है.

बेडरूम

घर के मुखिया का बेडरूम उत्‍तर-पश्चिम यानी कि वायव्‍य दिशा में ना बनाएं.

सोने की दिशा

हमेशा सिर दक्षिण दिशा की ओर करके सोएं. इससे सेहत भी बेहतर रहती है.

बाथरूम

घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में बाथरूम ना बनवाएं. इससे आर्थिक हानि होती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story