Vastu Tips: कबूतर को छत पर दाना क्यों नहीं देना चाहिए?

Zee News Desk
Nov 05, 2023

वास्तुशास्त्र के अनुसार, कबूतर को घर पर दाना देना अशुभ माना जाता है.

इसकी कई वजह है, आइए आपको बताते हैं क्यों कबूतर को घर में दाना नहीं देना चाहिए.

अक्सर आपके घर के छतों पर कबूतर बैठा दिख जाता है और आप लोग उसे दाना देते हैं,

परन्तु वास्तु दोष में ऐसा माना गया है कि घर पर कबूतर का वास होने पर घर में अशांति बनी रहती है.

इसकी एक वजह यह है कि कबूतर या पक्षियों की बीट जिनसे इंसानो को 60 भयानक बीमारियां हो सकती हैं,

जिसमें ज्यादातर पैरासिटिक डिजीज जैसे की फंजाइ, यीस्ट और वायरस इंफेक्शन का खतरा होता है.

वहीं वास्तुदोष के मुताबिक, घर पर कबूतरों का वास होने पर माता लक्ष्मी का आगमन नहीं होता है.

इन्हीं कई वजहों से कहा जाता है कि कबूतरों का घर पर वास नहीं होना चाहिए.

ऐसा नहीं है कि कबूतर को दाना नहीं देना चाहिए लेकिन पक्षियों को घर से दूर कहीं शान्ति जगह पर दाना देना चाहिए. ऐसे कार्य शुभ माने जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story