दिवाली से पहले गृह लक्ष्‍मी योग देगा इन लोगों को छप्‍पर फाड़ पैसा

शुक्र देते हैं धन-विलासिता

12 नवंबर 2023 को दिवाली से पहले धन-विलासिता देने वाले शुक्र ग्रह गोचर करेंगे.

शुक्र गोचर

शुक्र गोचर करके कन्‍या राशि में प्रवेश करेंगे. साथ ही बुध, गुरु भी उच्‍च भाव में होंगे.

बनेगा गृह लक्ष्‍मी योग

इन तीनों ग्रहों के उच्‍च भाव में होने से गृह लक्ष्‍मी योग बनेगा.

मिलेगी अपार धन-संपदा

गृह लक्ष्‍मी योग का बनना बेहद शुभ होता है. यह बेशुमार धन-समृद्धि देता है.

जिएंगे लग्‍जरी लाइफ

जिस व्‍यक्ति की कुंडली में गृह लक्ष्‍मी योग बने, वह ऐशोआराम से जीवन बिताता है.

3 राशि वालों को लाभ

नवंबर में बन रहा गृह लक्ष्‍मी योग 3 राशि वालों को छप्‍पर फाड़ धन देगा.

वृषभ

मां लक्ष्‍मी की कृपा से अपार धन और भाग्‍य का साथ मिलेगा. आपके काम की तारीफ होगी. बड़ी खुशखबरी मिलेगी.

सिंह

व्‍यापार में बड़ी डील मिल सकती है. आपकी आर्थिक स्थिति में उछाल आएगा. बैंक बैलेंस में खासी बढ़ोतरी होगी.

कुंभ

आप हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करेंगे. धन-दौलत, सम्‍मान और सुख मिलेगा. नई नौकरी या प्रमोशन मिल सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story