प्‍यार-रोमांस से भरपूर रहेगा ये सप्‍ताह, पढ़ें लव राशिफल

Shraddha Jain
Nov 06, 2023

लव राशिफल

नवंबर का दूसरा सप्‍ताह कुछ राशियों के लिए प्‍यार-रोमांस के मामले में शानदार रह सकता है. जानते हैं 12 राशियों का साप्‍ताहिक लव राशिफल.

मेष

लव पार्टनर के साथ बाहर जा सकते हैं. विवाहित जातक भी अच्‍छा समय बिताएंगे.

वृषभ

लव पार्टनर से गिफ्ट मिल सकता है. विवाहित जातकों के लिए समय सामान्‍य है.

मिथुन

लव कपल्‍स के लिए समय यादगार रहेगा. मैरिड लोगों को खुशखबरी मिल सकती है.

कर्क

कपल्‍स को यह सप्‍ताह अलग ही अनुभव देगा. नए लोगों से घुलें-मिलें.

सिंह

रिलेशनशिप में तनाव रहेगा. पार्टनर से दिल की बात कहने की कोशिश करें.

कन्‍या

कपल्‍स तनाव-चिंता के कारण परेशान रह सकते हैं. कुछ लोगों का विवाह तय हो सकता है.

तुला

लव पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. मैरिड कपल्‍स भविष्‍य की योजनाएं बनाएं.

वृश्चिक

पार्टनर की भावनाओं को समझें. सिंगल जातकों के लिए समय अच्‍छा है.

धनु

लव कपल्‍स के लिए सप्‍ताह रोमांस से भरपूर है. पार्टनर के प्रति प्रेम-सम्‍मान बढ़ेगा.

मकर

रिलेशनशिप मजबूत करने के मौके मिलेंगे. सिंगल जातकों को लव पार्टनर मिलेगा.

कुंभ

लव पार्टनर से प्‍यार-सम्‍मान मिलेगा. विवाहित जातक अच्‍छा समय बिताएंगे.

मीन

रिलेशनशिप में उदासी की भावना रह सकती है या झगड़ा हो सकता है. धैर्य से काम लें.

VIEW ALL

Read Next Story