आज भी दुनिया के लिए आश्‍चर्य हैं भारत के ये विचित्र मंदिर!

Shraddha Jain
Jul 04, 2023

भारत मंदिरों का देश है. भारत देश के कोने-कोने में मंदिर हैं.

इतना ही नहीं ये मंदिर खासे विचित्र और रहस्‍यमयी भी हैं. कुछ मंदिर तो ऐसे हैं, जिनके बारे में जानकर आप आश्‍चर्यचकित रह जाएंगे.

यही वजह है कि लोग आज भी इन मंदिरों को देखकर दांतों तले उंगली दबा लेते हैं.

राजस्‍थान के जोधपुर शहर में बाइक का मंदिर है. यानी कि इस मंदिर में बाइक की पूजा होती है.

कोलकाता में चाइनीज काली मंदिर है, जहां काली मां को प्रसाद के रूप में नूडल्‍स चढ़ाए जाते हैं और प्रसाद में भी चाइनीज व्‍यंजन ही बांटे जाते हैं.

जयपुर का मंकी टेंपल भी लोगों के लिए किसी आश्‍चर्य से कम नहीं है. इस मंदिर में बड़ी तादाद में बंदर हैं और यहां बंदरों की पूजा की जाती है.

राजस्‍थान के बीकानेर के करणी माता मंदिर में 25 हजार से ज्‍यादा मंदिर हैं. यहां चूहों को भोजन कराने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं.

उज्‍जैन के कालभैरव मंदिर में भैरव बाबा को प्रसाद के रूप में शराब चढ़ाई जाती है.

हैदराबाद का चिलकुर बालाजी मंदिर वीजा मंदिर के नाम से मशहूर है. मान्‍यता है कि यहां पूजा-प्रार्थना करने से जल्‍द वीजा मिल जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story