मां सरस्‍वती

हिंदू धर्म में मान्‍यता है कि रोजाना दिन में एक बाद जुबान पर मां सरस्‍वती जरूरी विराजमान होती हैं.

Shraddha Jain
Oct 12, 2023

सच निकलेगी बात

यही वजह है कि इस समय बोली गई बात सच निकलती है.

सकारात्‍मक बोलें

इसलिए कहा जाता है कि हमेशा सोच-समझकर और सकारात्‍मक बोलना चाहिए.

24 घंटे का यह समय खास

आज जानते हैं कि दिन के 24 घंटों में वो कौनसा समय होता है, जब जुबान पर मां सरस्‍वती बैठती हैं.

ब्रह्म मुहूर्त

हिंदू धर्म के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त को सबसे शुभ समय माना गया है. सूर्योदय से पहले के समय करीब 3 बजे को ब्रह्म मुहूर्त माना गया है.

सुबह का समय

मान्यता है कि सुबह 3.20 मिनट से 3.40 मिनट के बीच मां सरस्वती व्यक्ति की जुबान पर बैठती है.

सच होती है बात

माना जाता है कि सुबह के इस समय बोली गई बात सच हो जाती है.

पूरी होगी मनोकामना

सुबह के इस समय यदि मन में कोई इच्‍छा लाई जाए या भगवान से उसे पूरी करने की प्रार्थना की जा तो वह जरूर पूरी होती है

बुरा ना बोलें

कभी भी ना तो अपने लिए और ना ही दूसरों के लिए बुरा नहीं बोलना चाहिए, वरना आपका और दूसरों का नुकसान हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story