घर में कहां रखना चाहिए मोर पंख?

Zee News Desk
Jun 29, 2023

सनातन धर्म में मोर पंख का खास महत्व बताया गया है.

मोर पंख घर की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करता है.

नकारात्मक ऊर्जा दूर कर मोर पंख सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार करता है.

मोर पंख को खुशहाली और समृद्धि के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है.

मोर पंख में सभी देवी-देवताओं और नव ग्रह वास करते हैं.

मोर पंख को घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना गया है.

घर के मंदिर और पूजा घर में रखा मोर पंख बरकत देता है.

तकिए के नीचे 7 मोरपंख रखने से काल सर्प दोष से मुक्ति मिलती है.

भगवान कृष्ण को भी मोर पंख बहुत प्रिय है.

VIEW ALL

Read Next Story