आइये जानते हैं किस देवता को कौन सा फूल पसंद है जिसे चढ़ाकर आप अपनी मनोकामना पूरी कर सकते हैं.
Oct 31, 2023
जैसमीन का फूल हनुमान जी को अतिप्रिय है. उनकी आराधना करने से पहले जैसमीन के फूल की व्यवस्था जरूर कर लें.
मां सरस्वती की कृपा पानी हो तो पलाश के फूल का इंतजाम पूजा के पहले जरूर करें. ये फूल ज्ञान के प्रतीक माने जाते हैं.
अकन्द का फूल धतूरे के साथ ही शिवजी को अर्पित किया जाने वाला दूसरा फूल है. इसे क्राउन फ्लावर कहते हैं. यह भी धतूरे की तरह जहरीला होता है.
अगर कृष्ण जी आपके प्रिय हैं तो उनकी पूजा में उनकी प्रिय तुलसी जरूर अर्पण करें. इसे हर प्रकार के प्रसाद में भी डालना जाता है.
गणेश जी जिन्हें पूजा में सर्वप्रथम आगे किया जाता है का मनपसंद फूल गेंदा है. गणेश जी को पीला और लाल दोनों तरह का गेंदे का फूल चढ़ाया जाता है.
काली मां की पूजा के लिए लाल गुड़हल का फूल शुभ माना जाता है. इसे देवी दुर्गा को भी चढ़ाया जाता है. इससे 108 फूलों की माला भी बनाकर चढ़ा सकते हैं.
लक्ष्मी जी की पूजा हो और कमल का फूल न चढ़ाया जाए ऐसा हो नहीं सकता. वैभव लक्ष्मी इसी फूल पर बैठती हैं इसलिए उनकी पूजा के लिए इसे जरूरी माना गया है.
धतूरा शिव जी का प्रिय है. चाहे शिवरात्रि हो या सावन के सोमवार या किसी भी और दिन शिव जी की पूजा करनी हो, धतूरा जरूर चढ़ाएं.
परिजात पुष्प को विष्णु जी का प्रिय फूल माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान यह पेड़ निकला था जिसे विष्णु जी स्वर्ग ले आए थे इसलिए यह उनका प्रिय फूल है