शादी- मुंडन जैसे शुभ कार्यों में शगुन का लिफाफा देने की परंपरा है, लेकिन कभी आपने सोचा है कि शगुन में 101, 251,501 जैसे ही नंबर क्यों दिए जाते हैं.
Zee News Desk
Jun 12, 2023
ज्योतिष शास्त्रों में शुब कार्यों में 1 रुपए का सिक्का देने के पीछे की वजह बताई गई है तो चलिए जानते हैं कि आखिर हम ऐसा क्यों करते हैं.
शगुन में 1 रुपए का सिक्का या नोट इसलिए दिया जाता है कि राशी की संख्या अविभाज्य यानी विभाजित ना होने वाली संख्या बन जाती है.
शादी में 1 रुपए का सिक्का इसलिए रखा जाता है कि नया जोड़ा हमेशा एक साथ रहे, इसके अलावा किसी भी नए रिश्ते के लिए यह संख्या बेहद ही शुभ और अच्छी मानी जाती है.
उसके जीवन में आर्थिक रूप से समृद्धि मिले और उसके साथ हमेशा शुभ हो. इसके अलावा एक रुपए का सिक्का निवेश के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है.
मां लक्ष्मी को धातु के रूप में भी जाना जाता है. ऐसे में शगुन के लिफाफे में लगा एक रुपए का सिक्का मां लक्ष्मी का प्रतीक भी माना जाता है.
इसके विपरीत यह मान्यता है कि दुख की घड़ी में कभी भी किसी व्यक्ति को एक रुपए का सिक्का नहीं देना चाहिए.
अगर आप ऐसा करते हैं तो माना जाता है कि जो बुरी घटना आपने आज देखी है आप वह बार-बार देखें. इसलिए भूलकर भी दुख के समय 1 रुपए का सिक्का न दें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)