पति-पत्‍नी को एक थाली में क्‍यों नहीं खाना चाहिए?

Shraddha Jain
Nov 06, 2023

एक थाली में खाना

आजकल पति-पत्‍नी एक ही थाली में खाना खाने का चलन जोरो पर है.

बढ़ता है प्रेम

कहा जाता है कि एक थाली में खाने से प्रेम बढ़ता है.

वास्‍तु शास्‍त्र

हालांकि धर्म और वास्‍तु शास्‍त्र में पति-पत्‍नी का एक थाली में भोजन करना अच्‍छा नहीं माना गया है.

बढ़ते हैं झगड़े

वास्‍तु के मुताबिक पति-पत्‍नी के एक प्‍लेट में खाने से घर में झगड़े-कलह, तनाव बढ़ता है.

पत्‍नी से प्रेम

दरअसल पत्‍नी से अत्‍यधिक प्‍यार करना या केवल पत्‍नी को ही प्‍यार करना पति की बुद्धि भ्रष्‍ट कर सकता है.

पत्‍नी होगी सर्वोपरी

ऐसा पति अपने जीवन में बाकी रिश्‍तों की बजाय केवल पत्‍नी को ही सर्वोपरी मानता है.

रिश्‍तों की अनदेखी

इससे बाकी रिश्‍तों की अनदेखी होती है और जीवन में झगड़े, असंतोष, कलह बढ़ती है.

घर का मुखिया

घर के मुखिया के लिए जरूरी है कि वो सभी रिश्‍तों को प्रेम और सम्‍मान दे.

बर्बाद हो जाएगा घर

वरना घर के मुखिया की एक गलती पूरे घर-परिवार को बर्बाद कर सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story