गुरुवार को क्‍यों नहीं काटे जाते नाखून-बाल? जरूर जान लें ये खास वजह

Shraddha Jain
Dec 07, 2023

गुरु ग्रह

गुरुवार का दिन भगवान विष्‍णु और देवगुरु बृहस्‍पति को समर्पित है.

भगवान विष्‍णु

भगवान विष्‍णु को प्रसन्‍न करने और कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत बनाने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं.

गुरुवार के नियम

यदि इन नियमों का पालन ना किया जाए तो वैवाहिक सुख, सौभाग्‍य, समृद्धि और सम्‍मान देने वाले गुरु ग्रह कमजोर हो जाते हैं.

ना काटें नाखून-बाल

धर्म, ज्‍योतिष के अनुसार गुरुवार को नाखून-बाल नहीं काटना चाहिए. ना ही गुरुवार को दाढ़ी बनवाना चाहिए.

साबुन का इस्‍तेमाल

गुरुवार को कपड़े धोने, शैंपू-साबुन से सिर धोने की भी मनाही की गई है.

बृहस्‍पति

दरअसल, हमारे शास्त्रों में माना गया है बृहस्पति एक जीव है और इस जीव का संबंध जीवन से होता है.

दुष्‍प्रभाव

यदि गुरुवार को वर्जित बताए गए ये काम किए जाएं तो इस जीवन पर बुरा असर पड़ता है.

हानि

इससे व्‍यक्ति के सुख, आर्थिक स्थिति, वैवाहिक सुख की हानि होती है.

गरीबी-दुख

उसके जीवन में गरीबी छाती है, दुख-कष्‍ट बढ़ते हैं. मान-सम्‍मान घटता है.

VIEW ALL

Read Next Story