पता चल गया सांपों के जहर का राज! जानिए कैसे बन गए इतने विषैले?

Zee News Desk
Aug 07, 2023

भारत में सांपों को देवता के समान माना जाता है और नाग पंचमी पर इनकी पूजा की जाती है.

इस साल 21 अगस्त को नाग पंचमी का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा.

शिव पुराण में सांपों के जहर से जुड़ी एक प्राचीन कथा प्रचलित है.

शिव पुराण के अनुसार सांप पहले विषैले नहीं थे, यानी यह विषहीन प्राणी थे.

समुद्र मंथन के दौरान नागराज वासुकी को रस्सी बनाकर मंथन को अंजाम दिया गया.

इसी मंथन से एक हलाहल नाम का विष निकला.

इसके बाद शिव जी ने इस विष को अपने कंठ में ग्रहण किया.

जब भगवान शिव विष पी रहे थे तब कुछ बूंदे जमीन पर गिर गईं.

इसी विष को सांपों, बिच्छुओं और अन्य जहरीले जानवरों ने पी लिया.

शिवपुराण के अनुसार इसके बाद से ही सांप जीव विषैले हो गए.

VIEW ALL

Read Next Story