रोटी परोसते समय करें ये छोटा सा काम, मां लक्ष्मी बना देंगी धनवान

Pooja Attri
Oct 09, 2023

वास्तु नियम

रोटी बनाने से लेकर रोटी को परोसने तक के कई रूल्स का जिक्र किया गया है वास्तु शास्त्र में.

चमकती है किस्मत

वास्तु शास्त्र के मुताबिक रोटी परोसते समय अगर कुछ नियमों का पालन किया जाए तो आपकी किस्मत चमक सकती है.

मां लक्ष्मी की कृपा

अगर आप इन वास्तु नियमों का पालन करते हैं तो इससे आप पर मां लक्ष्मी की असीम कृपा होती है.

बढ़ेगी धन-दौलत

अगर आप रोटी परोसते समय इन नियमों को अपनाते हैं तो इससे आपको कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती.

घी-शक्कर

अगर आप दौलतमंद बनना चाहते हैं तो रोजाना आटा गूंथते समय उसमें थोड़ा सा घी और शक्कर मिलाएं.

पहली रोटी गाय की

वास्तु शास्त्र के अनुसार पहली रोटी हमेशा गाय की बनाएं और आखिरी रोटी कुत्ते के लिए बनाएं.

सीधे थाली में न परोसें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार खाना परोसते वक्त पहले रोटी तवे से प्लेट में रखें. फिर इसके बाद ही थाली में परोसें.

न खाएं बासी आटा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक हमेशा बासी रोटी बनाने से बचें. बचे आटे की रोटी कुत्ते को खिलाएं.

दिशा का रखें ध्यान

दिशा का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है रोटी बनाते समय. बता दें कि पूर्व दिशा की ओर रोटी बनाते समय मुंह होना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story