आजमाएं ये एक उपाय जल्द हो जाएगी बेटी की शादी!

Pooja Attri
Oct 29, 2023

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र और पूजनीय माना गया है.

अगर आप तुलसी के पौधे को घर में लगाकर विधि-विधान से इसकी पूजा करते हैं तो आपके घर में सुख-स्मृद्धि बनी रहती है.

अगर आप कार्तिन मास में तुलसी की पूजा करते हैं तो इससे आपको विशेष फल की प्राप्ति होती है.

कार्तिक मास इस साल 29 अक्टूबर 2023 यानि कि आज से शुरू हो चुका है.

इसके साथ ही 27 नवंबर 2023 को कार्तिक पूर्णिमा के दिन कार्तिक मास की समापन होगा.

वैसे तो मां तुलसी की पूजा करना हर समय और साल में शुभ ही माना जाता है.

लेकिन कार्तिक मास में तुलसी विवाह करने से कुंवारी कन्याओं को सुयोग्य वर प्राप्त होता है.

वहीं कुंवारे पुत्र को सुयोग्य वधु प्राप्ति का आशिर्वाद मिलता है.

इसके लिए भगवान शालिग्राम का विवाह मां तुलसी से कराया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story