उधार से जुड़ा वास्‍तु शास्त्र

पैसा उधार लेना और समय पर वापस ना करना कई लोगों की आदत होती है,यदि आप अपना उधार दिया हुआ पैसा डूबने से बचाना चाहते हैं तो वास्‍तु शास्‍त्र में बताए गए कुछ नियमों का पालन कर लें

उधार देते समय इन बातों का रखें ध्‍यान

कभी किसी को पैसा उधार देना ही पड़े तो वास्‍तु शास्‍त्र में बताए गए कुछ नियमों का ध्‍यान रखें. इससे आपको अपना पैसा वापस पाने में बहुत आसानी होगी

इधर देखकर न दे उधार

कभी भी दक्षिण दिशा की ओर चेहरा करके पैसे उधार ना दें

ये बात रखें याद

ध्‍यान रखें कि पैसा वापस लेते समय अपना चेहरा पश्चिम दिशा की ओर ना रखें, वरना आया हुआ पैसा बीमारी में खर्च हो जाएगा या उसका आप सदुपयोग नहीं कर पाएंगे

पैसों के लेन-देन में रखें ये ध्यान

पैसों के लेन-देन का सबसे सही तरीका ये है कि धन से जुड़ा लेन-देन हमेशा पूर्व या उत्‍तर की ओर चेहरा करके करें

बाए हाथ से न करें ये काम

कभी भी पैसों का लेन-देन बाएं या उल्‍टे हाथ से ना करें

ऐसे टिकेगा पैसा

पैसे सीधे या दाएं हाथ से लें और दें. वरना मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं. इससे पैसा आपके पास नहीं टिकेगा

याद रखें ये बात

पैसे गिनते समय भी कुछ बातों का ध्‍यान रखें. कभी भी नोट गिनते समय उसमें थूक ना लगाएं

ऐसे रखें पैसे

हमेशा नोट-सिक्‍के सम्‍मान से गिनें और सम्‍मान से रखें

यहाँ वहाँ न छोड़े नोट

कभी भी नोट या सिक्‍के यहां-वहां पड़े हुए ना छोड़ें

धन की देवी मां लक्ष्‍मी होती हैं नाराज

गुड़ी-मुड़ी करके ना रखें नोट, ऐसा करना धन की देवी मां लक्ष्‍मी को नाराज करता है और धन हानि कराता है, साथ ही गंदे हाथ या जूठे हाथ से पैसे नहीं गिनें या छुएं

VIEW ALL

Read Next Story