तुलसी से जुड़ा ये एक काम पितृ पक्ष में करें, पैसों की होगी बरसात

Pooja Attri
Sep 28, 2023

पितृ पक्ष को सनातन धर्म में बहुत खास माना जाता है. इन दिनों पितरों का पिंडदान, पूजा और श्राद्ध किया जाता है.

पितृ पक्ष की शुरूआत 29 सितंबर से लेकर 14 अक्टूबर को सर्व पितृ अमावस्या का समापन होगा.

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक तुलसी का प्रयोग पितृ पक्ष में बेहद शुभ माना जाता है.

इसके साथ ही तुलसी से जुड़ी उपाय भी पितृ पक्ष में बेहद शुभ माने जाते हैं. बस रविवार और एकादशी के दिन भूलकर न करें.

उपाय

पितृ पक्ष में तुलसी के पास एक कटोरी रखें. फिर आप हथेली में गंगाजल लेकर धीरे-धीरे कटोरी में छोड़ दें.

इस दौरान आपको 5-7 बार अपने पितरों का नाम लेना है. फिर आप कटोरी के गंगाजल को तुलसी में डालें या घर में छिड़क दें.

अगर आप घर में गंगाजल छिड़कते हैं तो इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

इस उपाय को पितृ पक्ष में करने से पिंडदान और दान करने के बराबर पुण्य मिलता है.

पितृ पक्ष में रोजाना तुलसी में जल चढ़ाकर शाम को दीपक जरूर जलाएं.

VIEW ALL

Read Next Story