ये 7 चीजें दुर्गा पूजा में जरूर शामिल करें, होगी मनोकामना पूर्ण

Pooja Attri
Oct 18, 2023

मां दुर्गा

इस बार 22 को अष्टमी और 23 को नवमी पड़ रही है. नवरात्रि के नौ दिनों में सबसे ज्यादा महत्व अष्टमी और नवमी को दिया जाता है.

पूजा सामग्री

हिंदू धर्म के अनुसार अगर आप अष्टमी और नवमी को विशेष पूजा सामग्री के बिना पूजा करते हैं तो वो पूजा संपूर्ण नहीं मानी जाती है.

क्या होनी चाहिए चीजें

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि दुर्गा पूजा में कौन सी चीजों को शामिल करना अनिवार्य होता है.

कलश

नवरात्रि के पहले दिन स्थापित किए गए कलश को आप अष्टमी और नवमी की दुर्गा पूजा में जरूर शामिल करें.

जौ

कलश स्थापना के दिन ही जौ भी बोया जाता है उसको भी आपको अष्टमी और नवमी की पूजा में जरूर शामिल करना चाहिए.

पंच पल्लव

दुर्गा पूजा में पंच पल्लव को शामिल करना अतिशुभ होता है. पंच पल्लव में आम, पीपल, गूलर, अशोक और वट के पत्ते शामिल होते हैं.

दुर्गा यंत्र

ऐसी मान्यता है कि दुर्गा पूजा के दिन दुर्गा मां की मूर्ति के पास दुर्गा यंत्र रखने से घर में धन-वैभव बढ़ता है.

पताका या ध्वजा

नवरात्रि की पूजा में दुर्गा मां को पताका या ध्वजा अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है.

श्रृंगार का सामान

दुर्गा मां को पूजा के दौरान लाल चुनरी और श्रृंगार का सामान अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है.

बंदरवार

दुर्गापूजा से पहले आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर अशोक के पत्तों से बना बंदरवार जरूर लगाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story