ऐसा आदमी वश में कर लेता है भाग्य को भी, पैसों से भरी रहती है जेब

Pooja Attri
Oct 13, 2023

चाणक्य नीति में ऐसे व्यक्ति का जिक्र किया गया है जो एक चीज के दम पर अपने भाग्य को वश में कर सकता है.

आचार्य की इस बात का मतलब है कि ऐसा जो व्यक्ति चाहता है वो हासिल कर लेता है. कभी पैसों के लिए मोहताज नहीं रहता है.

चाणक्य के मुताबिक जो इंसान मेहनती होता है उसकी गरीबी बहुत जल्द दूर हो जाती है.

ऐसा व्यक्ति न केवल धन दौलत कमाता है बल्कि समाज में भी उसकी खूब इज्जत होती है.

मेहनती इंसान हमेशा अपने काम से काम रखता है न किसी बेकार के बाद-विवाद में तांग अडाता है.

इसके विपरीत अगर कोई इंसान आलसी होता है तो सब उल्टा होकर बेकार हो जाता है.

आलस के चक्कर में आलसी इंसान अच्छे मौके गंवा देता है और कभी सफल नहीं हो पाता है.

चाणक्य के मुताबिक जो व्यक्ति आलसी होता है उसको मां लक्ष्मी कभी पसंद नहीं करती हैं.

आचार्य के अनुसार आलसी इंसान पैसों के लिए हमेशा परेशान रहता है और दूसरों का कर्जदार बन जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story