वास्तु के ये 5 नियम श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को बताए थे

Pooja Attri
Sep 07, 2023

वास्तु शास्त्र के अनुसार- घर में हर छोटी-छोटी चीज को रखने के नियम बताए गए हैं. लेकिन क्या आपको पता है भगवान श्रीकृष्ण खुद वास्तु का ज्ञान रखते थे.

श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर के राजतिलक के दौरान खुद उनको राज्य और घर में सुख-स्मृद्धि के वास्तु नियम बताए थे.

वास्तु के मुताबिक घर में इन 5 चीजों का होना बेहद शुभ होता है. इनके होने से घर में सुख-स्मृद्धि बनी रहती है.

श्रीकृष्ण के मुताबिक जहां पंचतत्व- धूप, दीप, पुष्प, गंध और नैवेद्य होते हैं. वास्तु दोष वहां से कोसों दूर रहता है.

वास्तु का पहला नियम

भगवान श्रीकृष्ण ने राजा युधिष्ठिर से कहा था कि राज्य में पीने के पानी की उचित व्यवस्था हमेशा बनी रहनी चाहिए.

पानी की ये व्यवस्था उत्तर-पूर्व दिशा में होनी चाहिए. ये ईश्वर की दिशा मानी जाती है इसी से प्यासे को पानी पिलाने से बहुत पुण्य मिलता है.

श्रीकृष्ण के अनुसार हजारों सांपों से लिपटे रहने के बाद भी चंदन पवित्र रहता है. इससे इसकी सुगंध कम नहीं होती इसलिए ये घर में जरूर रखें.

घर में हमेशा गाय का शुद्ध घी होना चाहिए. इसे दीपक जलाने और खाने में उपयोग करें और कभी भी खत्म न होने दें.

श्रीकृष्ण के अनुसार- शहद आपके वातावरण और आत्मा को शुद्ध करता है इसलिए इसका प्रयोग पूजा में अवश्य करें.

मां सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि तेज रहती है. इसलिए माता की मूर्ति घर पर जरूर रखें.

VIEW ALL

Read Next Story