व्यक्ति के शरीर के मुताबिक उसके गुण, भविष्य और स्वाभाव आदि के बारे में बताता है सामुद्रिक शास्त्र.
बॉडी पर तिल
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर पर मौजूद तिल शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल प्रदान करते हैं.
महत्व
चलिए आज हम आपको बताते हैं कि लड़की के शरीर के कौन से हिस्से पर तिल होना शुभ होता है और कौन से पर अशुभ.
माथे पर तिल
जिन लड़कियों के माथे पर तिल होता है उनको शुरू में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए शुरू में संघर्ष करना पड़ता है. लेकिन कड़ी मेहनत के दम पर ये अपना भाग्य बदल देती हैं.
दाएं गाल पर तिल
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों के दाएं गाल पर तिल होता है इनका दाम्पत्य जीवन हमेशा खुशहाल बना रहता है.
होंठ पर तिल
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों के होंठ पर तिल होता है वो हमेशा किसी न किसी उलझन में फंसी रहती हैं.
कमर के बाईं ओर तिल
ऐसी मान्यता है कि जिस लड़की के कमर के बाईं ओर तिल होता है वो बहुत ज्यादा खर्चीली होती हैं. लेकिन साथ ही इनके पास आय के पर्याप्त साधन भी होते हैं.
कंधे पर तिल
मान्यता है कि ऐसी लड़की किसी भी काम को करने का दृढ़ संकल्प लेती हैं. फिर इसी के दम पर वो आगे चलकर बड़ा मुकाम हासिल करती हैं.
कान पर तिल
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक जिन लड़कियों के दाएं कान पर तिल होता है वो जीवन में भौतिक सुखों का आनंद लेती हैं.