अप्रैल से शुरू हो जाएगी इन जातकों की मौज, शनि करके जाएंगे मालामाल
Zee News Desk
Jan 07, 2025
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्यायप्रिय और धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है, जो जातक के कर्मो के आधार पर उन्हें फल देते हैं.
विज्ञान के नजरिये से देखें तो शनि ग्रह 30 साल में सुर्य का एक चक्कर लगाता है और ज्योतिष शास्त्र इस पूरे 360 डिग्री को 12 राशियों में बांटता है.
इस हिसाब से शनि एक राशि में ढाई साल तक रहता है, साढ़ेसाती के तीन चरण होते हैं.
अपनी राशि से पहले वाली राशि के ढाई साल और अपनी से बाद वाली राशि को मिलाकर साढ़े सात साल होते हैं, इसी को शनि की साढ़ेसाती कहा जाता है.
शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या लोगों के जीवन में उथल पुथल मचा देती है, तो आइए जानते हैं कि किन राशियों से शनि की दशा समाप्त होने जा रही है.
29 मार्च को शनि राशि परिवर्तन कर रहें हैं तो आइए जानते हैं शनि देव आपके जीवन पर क्या प्रभाव डालेंगे?
वर्तमान में कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है, साल 2025 में शनिदेव मीन राशि में गोचर कर रहे हैं.
मीन राशि में शनि के गोचर के साथ कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी.
इसी के साथ सिंह और धनु राशि वालों पर शनि की ढैय्या शुरु हो जाएगी.
29 मार्च 2025 से मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी और मेष राशि वालों पर शुरु हो जाएगी.
Disclaimer-
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें, तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.