पितृ पक्ष कब से हो रहे हैं शुरू? जान लीजिए सही डेट और तिथि

Pooja Attri
Sep 11, 2023

हर साल पितृ पक्ष की शुरूआत हिंदू पांचांग के मुताबिक भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि से होती है.

इस साल 29 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरूआत होने जा रहे हैं जिसका समापन 14 अक्टूबर को हो जाएगा. इसके साथ ही इस साल 14 अक्टूबर को साल का आखिरी ग्रहण भी लगने वाला है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पित्र पक्ष हर साल 15 दिन तक होता है जिसमें पितृ की आत्मा की शांति के लिए पिंडडान, तर्पण और श्राद्ध कर्म किए जाते हैं.

पितृ पक्ष के दौरान किसी भी नई चीज को खरीदने की मनाहीं होती है. ऐसा माना जाता है कि इससे पितृ प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद देते हैं.

तिथि

29 सितंबर की दोपहर 3 बजकर 26 मिनट पर पितृ की प्रतिपदा तिथि शुरू होगी. वहीं 30 सितंबर दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर इसका समापन होगा.

अनुष्ठान समय

सुबह 11 बजकर 47 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक कुपुर्त मुहूर्त रहेगा. दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से 1 बजकर 23 मिनट तक रौहिण मुहूर्त रहेगा. वहीं दोपहर 1 बजकर 23 मिनट से 3 बजकर 46 मिनट तक अपराह्न काल रहेगा.

कैसे याद करें पितरों को

पितृ पक्ष में पितरों को रोजाना नियमित तौर पर जल में काला तिल डालकर चढ़ाएं. वहीं इन दिनों दान भी बेहद महत्व है.

उपाय

पितृ पक्ष के दौरान पिंडदान और श्राद्ध कर्म जरूर करने चाहिए. इस दिन किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद को धन, अन्न या किसी चीज का दान जरूर करें.

पितृ पक्ष के दौरान शाम के वक्त में पीपल के पेड़ के पास दीपक जरूर जलाएं और महामृत्युंजय मंत्र, नाग स्तोत्र और वन स्तोत्र का पाठ अवश्य करें. इससे पितरों को शांति प्राप्त होती है.

VIEW ALL

Read Next Story