हैरान कर देने वाला मतलब है सपने में ऊंचाई से गिरने का

Pooja Attri
Sep 21, 2023

सपने

वैसे तो अक्सर रात को सोते समय आप कई सपने देखते होंगे. लेकिन इनमें से आपको 1 या 2 सपने ही याद रहते होंगे. यहां हम आपको बता दें कि कुछ सपने आपकी रियल लाइफ की तरफ इशारा करते हैं. चलिए जानते हैं...

ऊंची जगह से गिरना

अगर आप सपने में खुद को किसी ऊंची जगह से गिरते हुए देखते हैं तो समझ लें आप अपनी लाइफ की किसी परिस्थिति में अपना कंट्रोल खो रहे हैं या खो चुके हैं.

ये चीजें

साइकॉलोजी के अनुसार ये सिच्युएशन पैसा, स्टेटस या रिलेशनशिप से जुड़ी हो सकती हैं.

किसी बात का डर

अगर आपको ऊंचाई से गिरने का सपना आता है ये इस बात की ओर इशारा करता है कि आप किसी चीज या बात को लेकर डरे हुए हैं.

आसमान से गिरना

अगर आप खुद को सपने में आसमान से गिरते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ हे कि आप अपनी लाइफ में किसी जरूरी चीज को लेकर फैसला करने में कंफ्यूज हो रहे हैं.

लिफ्ट में गिरना

अगर आपको सपने में लिफ्ट में गिरने का सपना दिखा है तो इसका मतलब कि असल जीवन में आपके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है.

चट्टान से गिरना

अगर आप सपने में खुद को चट्टान से गिरते हुए देख रहे हैं तो समझ लें आप अपनी रियल लाइफ में फिजिकल लॉस झेल रहे हैं.

सबकॉनिशियस माइंड

साइकॉलोजी के मुताबिक आपका सबकॉनिशियस माइंड ही आपके सपनों को कंट्रोल करता है.

साइकॉलोजी क्या कहती है

साइकॉलोजी के मुताबिक आपके अधिकतर सपने आपकी रियल लाइफ से ही इंसपायर होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story