घर में मां लक्ष्‍मी का प्रवेश शाम को किस समय होता है?

Pooja Attri
Oct 11, 2023

धन की देवी

माता लक्ष्मी को शास्त्रों में धन की देवी बताया गया है.

माता लक्ष्‍मी

ऐसी मान्यता है कि जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है वो घर धन-धान्य से भरपूर होता है.

पूजा-अर्चना

हर कोई मां लक्ष्मी को अपने घर में वास कराने के लिए खूब पूजा-अर्चना करते हैं.

भ्रमण

हिंदू शास्त्र के मुताबिक मां लक्ष्मी शाम को लगभग 7 बजे से 9 बजे तक भ्रमण पर निकलती हैं.

आगमन का समय

घर में मां लक्ष्‍मी के आगमन का शाम का यही समय होता है.

साफ-सफाई

ऐसे में आपको अपने घर में शाम के समय साफ-सफाई और उजाला रखना चाहिए.

दीपक

अगर आप घर के मुख्‍य द्वार पर घी का दीपक जलाते हैं तो इससे मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं.

मां का प्रवेश

मां लक्ष्मी ऐसे घर में हमेशा प्रवेश करती और निवास करती हैं.

ना सोएं शाम को

जो लोग घर में शाम के समय में सोते हैं वहां मां लक्ष्मी कभी नहीं ठहरती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story