आपकी ये 5 आदतें कभी नहीं बढ़ने देंगी आगे, पैसों की रहेगी किल्लत

Pooja Attri
Oct 12, 2023

इंसान में कुछ आदतें ऐसी होती है जिनसे उनका नुकसान होता है इसलिए इन आदतों को जल्द से जल्द बदल देने में ही भलाई है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक आपको कहीं भी नहीं थूकना चाहिए. ये बहुत ही गलत होता है.

वास्तु के मुताबिक इससे इंसान की यश, प्रतिष्ठा और मान-सम्मान को ठेस पहुंचती है.

इसी के साथ ही घर में इधर-उधर चप्पलों को फैलाना भी काफी अशुभ होता है.

चप्पलों की इस आदत में सुधार न किया जाए तो शनि आपसे क्रोधित हो जाते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार पानी की घर में व्यर्थ की बरबादी भी गरीबी का कारण बनती है.

ऐसी मान्यता है कि इससे धन की बर्बादी होने के साथ-साथ मानसिक परेशानी भी बढ़ती है.

अगर रात को झूठे बर्तन सिंक में पड़े रहते हैं तो इससे भी मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.

इसके अलावा इंसान में आलस भी नहीं होना चाहिए. आलसी इंसान दूसरों से पीछे रहकर अपना नुकसान करता है.

VIEW ALL

Read Next Story