यहां हम दुनिया के 10 सबसे पुरानी कार निर्माता कंपनियों की लिस्ट दे रहे हैं:

Vishal Kumar
Apr 22, 2023

Mercedes-Benz

मर्सिडीज-बेंज एक जर्मन कंपनी है जो 1926 में बनी थी. यह कंपनी उन कंपनियों में से एक है जो दुनिया की सबसे पुरानी कार निर्माता है.

Ford Motor Company

फोर्ड मोटर कंपनी 1903 में बनी थी. इस कंपनी के संस्थापक हेनरी फोर्ड ने पहली बार फोर्ड मोडल टी कार का निर्माण किया था.

BMW

बीएमडब्ल्यू कंपनी 1916 में बनी थी. इस कंपनी ने पहली बार 1928 में 3/15 पीएस कार का निर्माण किया था.

Jaguar Land Rover

जगुआर लैंड रोवर कंपनी 1945 में बनी थी. इस कंपनी ने पहली बार 1948 में जगुआर मार्क 5 कार का निर्माण किया था.

Tatra

Tatra ने 1850 के दशक में अपना कारोबार शुरु किया था. इस ऑटोमेकर ने शुरुआत में बाजार में घोड़ों द्वारा खींची जाने वाली गाड़ियां पेश की थीं

Peugeot

Peugeot ने 1882 में कारों की दुनिया में कदम रखा. कंपनी ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अपनी पहली कार बनाई थी.

Skoda

स्कोडा ने साल 1896 में अपनी शुरुआत की थी. पहले इसे "लॉरिन एंड क्लेमेंट" के नाम से जाना जाता था.

Renault

रेनो की शुरुआत साल 1899 में हुई थी. उन्होंने बाजार में अपनी सबसे पहला प्रोडक्ट Voiturette 1CV पेश किया था.

Fiat

इस कंपनी को 1899 में स्थापित किया गया था. शुरुआत में उन्होंने मिनी कारों को लॉन्च किया था.

Audi

ऑडी कंपनी 1909 में स्थापित की गई थी. यह जर्मनी की सबसे पुरानी कार निर्माता कंपनियों में से एक है.

VIEW ALL

Read Next Story