सड़ी गर्मी में CNG कार चला रहे हैं? बैठने से पहले ये 10 बात गांठ बांध लें
Mohit Chaturvedi
May 31, 2024
CNG Tank
कार के सीएनजी टैंक को सीधी धूप से बचाएं. किसी छाय वाली जगह पर कार को पार्क करें. इसके अलावा आप टैंक पर सनस्क्रीन कवर भी लगवा सकते हैं. बहुत तेज गर्मी में टैंक में जो गैस होती है, उसका दबाव बढ़ जाता है. ऐसे में लीक का खतरा हो सकता है.
Cooling System
कार के कूलिंग सिस्टम को रेगुलरली चेक कराते रहें. जरूरत पड़ने पर पानी और कूलेंट भरवाएं. इसके अलावा फैन और रेडिएटर को भी चेक करवाएं.
Car AC
क्या आपकी कार के एसी ठीक कर रहा है? समय-समय पर चेकअप कराते रहें और एयर फिल्टर को चेंज कराते रहें. ऐसे में कार के एसी गर्मी में परेशान नहीं करेगा.
Fire Extinguisher
कार में हमेशा फर्स्ट एड किट और फायर एक्टिंगुइशर रखें. हादसे के वक्त आप इसका इस्तेमाल कर सकें.
Tire Pressure
गर्मी में टायर का प्रेशर कम होने की समस्या आने लगती है. हफ्ते में कम से कम एक बार टायर का प्रेशर चेक कराते रहें.
Engine Oil
कार में कंपनी द्वारा बताए गए ग्रेड का ही इंजन ऑयल यूज करें. टाइम-टाइम पर इसको चेक कराते रहें.
Break Oil
ब्रेक ऑइल को चेक कराते रहें और जरूरत है तो चेंज करवा लें. ब्रेक पेड पर भी ध्यान रखें.
Car Components
कार की बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का रेगुलरली चेकअप कराते रहें.
पानी साथ रखें
गर्मी के सीजन में डिहाइड्रेशन की प्रोब्लम बढ़ जाती है. ऐसे में कार में अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें और सनस्क्रीन क्रीम भी साथ रखें.
ड्राइविंग पर दें ध्यान
इस सीजन में ज्यादा धकान और ट्रैफिक होने पर चिड़चिड़ापन होने लगता है. बस दिमाग को ठंडा रखें और अलर्ट होकर गाड़ी ड्राइव करें.