आजमाएं ये जबरदस्त तरीके, कार में कभी नहीं घुसेंगे चूहे

Zee News Desk
Aug 27, 2023

अगर सही ढंग से ध्यान न दिया जाए तो चूहे हमारी चीजों को खराब कर देते हैं.

चूहे अगर कार में घुस जाए तो तारों को काटकर हमारा अच्छा-खासा नुकसान कर देते हैं.

चूहे अक्सर कार में घुसकर इलेक्ट्रिकल्स को डैमेज कर देते हैं, जिसे रिपेयर करना महंगा पड़ सकता है.

आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे चूहे आपके चीजों को नुकसान नहीं कर पाएंगे.

ऐसे घुसते हैं चूहे-

चूहों को गंदगी और खाना आकर्षित करता है. इसलिए, कार को साफ रखें.

कार ना करें अंधेरे में पार्क-

आमतौर पर अंधेरे और सुरक्षित जगहों पर घूमते हैं. कार को ऐसी जगह पर पार्क करें जहां चूहों का आना-जाना न हो.

तंबाखू के पत्ते-

कार को चूहों से दूर रखने के लिए तंबाखू के पत्तों का उपाय बेहद लोकप्रिय है.

दवाएं और स्प्रे-

चूहे भगाने वाली दवाएं या स्प्रे का इस्तेमाल करें. इन दवाओं या स्प्रे का इस्तेमाल करके आप चूहों को कार से दूर रख सकते हैं.

पालतू जानवर-

अगर आपकी गाड़ी के आस-पास पालतू जानवर या बिल्ली दिखाई दें तो समझ जाएं वहां चूहे हो सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story