6-7 Seater के दिन गए, अब सीधे खरीदो 8-सीटर कार; कीमत 14 लाख (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Lakshya Rana
Oct 31, 2023

मराजो

महिंद्रा मराजो एक एमपीवी है. इसकी कीमत 14.10 लाख रुपये से शुरू है. यह 7 सीटर और 8 सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है.

मराजो

इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 122PS और 300Nm जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

इनोवा

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टॉप सेलिंग एमपीवी में शामिल है. यह 7/8 सीटर ऑप्शन में आती है. इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल आता है.

इनोवा

इसके 8-सीटर वेरिएंट्स की कीमत 19,99,000 रुपये से शुरू है. क्रिस्टा में बीएस6 फेज़ 2 और आरडीई एमिशन नॉर्म्स वाला 2.4-लीटर डीजल इंजन मिलता है.

हाइक्रॉस

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस भी 7 और 8 सीटर ऑप्शन में आती है. इसके 8 सीटर वेरिएंट्स की कीमत 18.87 लाख रुपये से शुरू होती है.

हाइक्रॉस

हाईक्रॉस में 2-लीटर पेट्रोल इंजन आता है. इसमें नॉन हाइब्रिड वर्जन है और एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन है. हाईक्रॉस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड 20 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देती है.

इनविक्टो

मारुति सुजुकी इनविक्टो भी 7 और 8 सीटर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इसके 8-सीटर वेरिएंट 24.84 लाख रुपये है. यह Hycross पर बेस्ड है.

इनविक्टो

इनविक्टो में हाईक्रॉस वाला स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप है. इंजन के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 9.5 सेकंड में हासिल करती है.

VIEW ALL

Read Next Story