AC ऑन करने पर भी बाइक से कम खर्चे पर चलेगी ये धांसू कार! 35KM माइलेज

Lakshya Rana
Jan 11, 2024

सेलेरियो

यह मारुति सुजुकी सेलेरियो है. इतना ही नहीं, सीएनजी पर यह देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है.

माइलेज

सेलेरियो सीएनजी का माइलेज पर 35KM से भी ज्यादा का है. यानी, यह बाइक (बुलेट) के खर्चे में चल सकती है.

इंजन

इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है. इसी के साथ CNG किट भी आती है. पेट्रोल पर 67PS और 89NM आउटपुट मिलता है.

सीएनजी

सीएनजी पर सेलेरियो का इंजन 56.7PS और 82NM आउटपुट देता है. यानी, पेट्रोल के मुकाबले आउटपुट घट जाता है.

गियरबॉक्स

पेट्रोल वर्जन में 5-MT और 5-AMT का ऑप्शन है जबकि CNG वर्जन में सिर्फ 5-MT गियरबॉक्स ही ऑफर किया जाता है.

सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स

इसमें सेगमेंट फर्स्ट ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी आता है, जिससे कार माइलेज बढ़ाने में मदद मिलती है.

अन्य फीचर्स

इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले), पैसिव कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स मिलते हैं.

बाकी फीचर्स

कार में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न इंडिकेटर्स वाले इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी भी है.

कीमत

सेलेरियो की प्राइस रेंज 5.37 लाख रुपये से 7.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसका सीएनजी वेरिएंट 6.74 लाख रुपये का है.

VIEW ALL

Read Next Story