सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार, कीमत 5.3 लाख

Vishal Kumar
May 16, 2023

34KM Mileage in Petrol

ऐसे ग्राहकों के लिए बेहद सीमित विकल्प मौजूद हैं. लेकिन मारुति सुज़ुकी एक ऐसी सस्ती हैचबैक कार की बिक्री करती हैं जो आपको 34KM तक का mileage ऑफ़र करती है.

Best Mileage Car

महंगे होते पेट्रोल-डीजल के चलते हर कार ख़रीदार चाहता है कि उसकी गाड़ी भले ही पेट्रोल इंजन वाली हो लेकिन माइलेज शानदार देती हो.

Maruti Suzuki Celerio

हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह मारुति सुज़ुकी सिलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) है जो देश की सबसे ज़्यादा फ्यूल इफिशिएंट पेट्रोल कार है.

Maruti Celerio Price

इसकी क़ीमत भी ज्यादा नहीं है. कार की कीमत 5.37 लाख रुपए से शुरू होती है और 7.15 लाख रुपए तक (एक्स-शोरूम) जाती है.

Maruti Celerio Engine

मारुति सुजुकी सेलेरियो में 1.0-लीटर, K10C पेट्रोल इंजन है जो 66bhp और 89Nm का टार्क पैदा करता है. CNG के साथ इंजन 56bhp और 82Nm का टार्क पैदा करता है.

Maruti Celerio Gearbox

इसमें 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन है. हालांकि सीएनजी के साथ सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प ही दिया जाएगा.

Maruti Celerio Mileage

पेट्रोल मोड में कार का माइलेज 26kmpl का है, जबकि सीएनजी के साथ यह 34KM से ज्यादा माइलेज देती है. यानी आप बेफिक्र होकर गाड़ी चलाइए.

Maruti Celerio Features

इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टार्ट-स्टॉप बटन, फ्रंट पावर विंडो, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं

Maruti Celerio Safety

सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट और रियर डिफॉगर मिलता है

Maruti Celerio Rivals

Maruti Suzuki Celerio का मुकाबला Renault Kwid, Maruti WagonR और Tata Tiago से है. यानी यह अलग-अलग कीमत वाली कई कारों को टारगेट करती है.

VIEW ALL

Read Next Story