आपको अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली 10 कंपनियों के बारे में बताते हैं. इनमें मारुति सुज़ुकी सबसे आगे है, इसने अप्रैल में 1,37,320 यूनिट बेची हैं.
Lakshya Rana
May 10, 2023
टॉप-10 कार ब्रांड्स
दूसरे नंबर पर हुंडई रही है, इसने अप्रैल में 49,701 यूनिट्स बेची हैं.
टॉप-10 कार ब्रांड्स
तीसरे नंबर पर टाटा रही है, इसकी 47,010 यूनिट्स बिकी हैं.
टॉप-10 कार ब्रांड्स
चौथे नंबर पर महिंद्रा रही है, इसकी 34,694 यूनिट्स बिकी हैं.
टॉप-10 कार ब्रांड्स
पांचवें नंबर पर किआ रही है, इसकी 23,216 यूनिट्स बिकी हैं.
टॉप-10 कार ब्रांड्स
फिर, छठे नंबर पर टोयोटा रही है, इसने 14,162 यूनिट्स की बिक्री की है.
टॉप-10 कार ब्रांड्स
इनके बाद सातवें नंबर पर होंडा रही है, जिसकी 5,313 यूनिट्स बिकी हैं.
टॉप-10 कार ब्रांड्स
आठवें नंबर पर एमजी (MG) रही है, इसकी कुल 4,551 यूनिट्स बिकी हैं.
टॉप-10 कार ब्रांड्स
नौवें नंबर पर रेनो (Renault) रही है, जिसकी कुल 4,323 यूनिट्स ही बिकी हैं.
टॉप-10 कार ब्रांड्स
इनके बाद दसवें नंबर पर स्कोडा रही है, जिसकी 4,009 यूनिट्स बिकी हैं.