5.54 लाख की कार ने मचाया बवाल, बिक्री में सबको धो डाला

Vishal Kumar
Jul 29, 2023

कार सेल्स

मारुति सुजुकी देश में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. हुंडई दूसरे नंबर पर और टाटा तीसरे पर आती है.

5.54 लाख की कार

अगर जून महीने में हुई कार बिक्री की बात करें तो इस मामले में एक 5.54 लाख रुपये की कार ने बाकी सभी को पछाड़ दिया है.

मारुति वैगनआर

बीते महीने Wagonr सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. यह सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है.

बलेनो-स्विफ्ट पीछे

पिछले कुछ महीनों से लिस्ट में टॉप पर चल रहीं मारुति बलेनो और मारुति स्विफ्ट भी Maruti WagonR से पीछे रह गईं.

कितनी यूनिट्स बिकीं

जून 2023 में, मारुति सुजुकी वैगनआर की 17,481 यूनिट्स बिकीं, जो सभी कारों में सबसे ज्यादा थी.

क्रेटा तीसरे नंबर पर

जबकि मारुति स्विफ्ट की 15,955 यूनिट्स और हुंडई क्रेटा की 14,447 यूनिट्स बिकी हैं.

कीमत

मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये है. इसके टॉप मॉडल का दाम 7.43 लाख रुपये है.

इंजन

मारुति ने दो इंजन विकल्प रखे हैं: एक 1-लीटर यूनिट (67PS/89Nm) और एक 1.2-लीटर यूनिट (90PS/113Nm).

फीचर्स

इसमें एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (7-इंच), 4 स्पीकर्स, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ORVMs मिलते हैं.

सेफ्टी

सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई फीचर्स आ जाते हैं

VIEW ALL

Read Next Story