इस Tata SUV का जलवा, नेक्सन और ब्रेजा से भी ज्यादा बिकी

Lakshya Rana
Mar 22, 2024

YoY बिक्री ग्रोथ

फरवरी 2024 में टाटा पंच की कुल 18,438 यूनिट्स बिकी हैं जबकि बीते साल (2023) फरवरी में इसकी 11,169 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, सालाना आधार (YoY) पर 65% की ग्रोथ हुई.

MoM बिक्री ग्रोथ

वहीं, इसी साल जनवरी की बात की जाए तो जनवरी 2024 में इसकी 17,978 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, जनवरी से फरवरी में 2.55% की ग्रोथ हुई है.

बेस्ट सेलिंग एसयूवी

इन बिक्री आंकड़ों के साथ यह जनवरी 2024 में भी बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही थी और फरवरी 2024 में भी बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है.

ग्राहकों रिस्पॉन्स

टाटा पंच पहली बार अक्टूबर 2021 में लॉन्च हुई थी. शुरू से ही इसे ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब 2024 के पहले दो महीनों में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही.

नेक्सन, ब्रेजा से भी आगे

बिक्री के मामले में यह टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा से भी आगे निकल गई. पहले टाटा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी नेक्सन हुआ करती थी लेकिन अब इसने नेक्सन को भी पीछे करते हुए टॉप पर जगह बना ली.

कीमत

माइक्रो एसयूवी टाटा पंच की प्राइस रेंज 6.13-10.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.

इंजन

इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है. यह इंजन पेट्रोल पर 86 पीएस और 113 एनएम जबकि सीएनजी पर 77 पीएस और 97 एनएम जनरेट करता है.

गियरबॉक्स

इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है. इनके सीएनजी वर्जन में सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स आता है.

VIEW ALL

Read Next Story