डबल स्पीड में ठंडी हवा देगा Car AC! बस अपनाएं ये छोटी-छोटी टिप्स

Lakshya Rana
Sep 04, 2023

कार को अच्छी तरह से वेंटिलेट करें. इसके लिए कार में बैठने से पहले थोड़ी देर के लिए विंडो नीचे कर लें.

इससे कार के अंदर की गर्मी बाहर निकल जाएगी, जिससे एसी आराम से ज्यादा बेहतर ठंडा करेगा.

एसी को सही तापमान पर सेट करें. एसी को बहुत कम तापमान पर सेट करने से इसपर ज्यादा दबाव पड़ेगा, जिससे ज्यादा फ्यूल की खपत होगी.

इसीलिए, कार वेंटिलेट करके एसी को 21-23 डिग्री सेल्सियस के बीच सेट करें. कार अच्छे से कूल होगी.

एसी फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें या जरूर हो तो बदलवाते रहें. एसी फिल्टर हवा में मौजूद धूल और कणों को रोकता है.

अगर यह गंदा हो जाता है, तो यह एसी के परफॉर्मेंस को प्रभावित करता है. इसीलिए, हर एक-दो महीने में इसे साफ करते रहें.

एसी फिल्टर को हर 6 महीने में या 10 से 12 हजार किलोमीटर चलने पर बदलवा लेना चाहिए.

इसे कूलिंग अच्छी रहती है क्योंकि एक समय के बाद इसे साफ करने पर भी एसी की अच्छी पर परफॉर्मेंस नहीं मिल पाती है.

VIEW ALL

Read Next Story