Rolls-Royce की 'बाप' है ये कार कंपनी, मानना पड़ता है हर आदेश! जानें क्यों?

Lakshya Rana
Jul 31, 2023

रोल्स-रॉयस

रोल्स-रॉयस दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित लक्जरी कार कंपनी है लेकिन इसकी ओनरशिप बीएमडब्ल्यू समूह के पास है. यानी, रोल्स-रॉयस को बीएमडब्ल्यू समूह चलाता है.

रोल्स-रॉयस

हालांकि, रोल्स-रॉयस ओनरशिप हमेशा से बीएमडब्ल्यू के पास नहीं थी. इसे 1904 में चार्ल्स रोल्स और हेनरी रॉयस द्वारा शुरू किया गया था.

रोल्स-रॉयस

अपने लंबे इतिहात के दौरान रोल्स-रॉयस में कई बदलाव हुए हैं. इसकी ओनरशिप भी कई बार बदली है.

रोल्स-रॉयस का स्वामित्व

मौजूदा समय में रोल्स-रॉयस कंपनी का स्वामित्व बीएमडब्ल्यू समूह के पास है, जो एक जर्मन मल्टीनेशनल कॉरपोरेशन है.

बीएमडब्ल्यू

बीएमडब्ल्यू समूह लक्ज़री वाहन, मोटरसाइकिल और इंजन बनाने के लिए जाना जाता है.

रोल्स-रॉयस का अधिग्रहण

बीएमडब्लू ने 1998 में एक सौदे के तहत रोल्स-रॉयस का अधिग्रहण किया था.

समझौता

समझौते के तहत बीएमडब्ल्यू ने रोल्स-रॉयस नाम और इसके लोगो के अधिकार हासिल कर लिए.

अधिकार

बीएमडब्ल्यू को स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी प्रतीक का इस्तेमाल करने का भी अधिकार मिल गया.

VIEW ALL

Read Next Story