पहाड़ पर भरेगी फर्राटा, पानी में तैरेगी! आ गई ये धाकड़ SUV; देखते ही हो जाएंगे फैन
Lakshya Rana
Sep 26, 2023
धांसू एसयूवी
चीन की टॉप इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD ने यांगवांग यू8 (Yangwang U8) प्रीमियम एडिशन एसयूवी लॉन्च की है.
कीमत
यह लक्जरी ऑफ-रोडिंग सेगमेंट में जर्मन दिग्गजों को चुनौती देगी. इसकी कीमत 150,000 डॉलर है. यानी, करीब 1.25 करोड़ रुपये.
हाइब्रिड सेटअप
यांगवांग यू8 में 4-मोटर प्लग-इन हाइब्रिड सेटअप के साथ दी गई हैं, जो 1,180 hp संयुक्त आउटपुट देती हैं. इसे स्मार्ट ई4 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है.
360 डिग्री घूमेगी
यह एक ही जगह पर 360 डिग्री घूम सकती है. यानी, एसयूवी जहां खड़ी होगी, उसी जगह पर आप इसे 360 डिग्री तक घुमा सकते हैं.
पानी में तैरेगी
इतना ही नहीं, यह पानी में तैर भी सकती है. यानी, यह पानी में डूबेगी नहीं बल्कि पानी में तैरते हुए आगे बढ़ सकती है. यह पानी पर 30 मिनट तक 3kmph रफ्तार से तैर सकती है.
रेंज
यह एसयूवी अपने 75-लीटर फ्यूल टैंक और 49kWh ब्लेड बैटरी की बदौलत एक बार में कुल 1000 किमी तक चल सकती है. इसे 30 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 18 मिनट लगते हैं.
व्हीकल-टू-लोड
इसमें व्हीकल-टू-लोड फीचर मिलता है, जिससे आप 6 किलोवाट तक के आपके डिवाइस और गैजेट को चार्ज कर सकते हैं और चला सकते हैं.
परफॉर्मेंस
यह पहोड़ों पर भी कमाल की परफॉर्मेंस देगी. इसमें 15+1 ऑफ-रोड मोड है, जो अलग-अलग स्थिति में बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए हैं.