Salary के हिसाब से कितने रुपये तक की कार खरीदें?

Vishal Kumar
Apr 16, 2023

कार खरीदने किसी के लिए भी एक बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला होता है. इसमें आपकी मोटी रकम खर्च होती है.

इस समय सस्ती से सस्ती कार भी 4-5 लाख से कम में नहीं मिलेगी. इसलिए कार के लिए सही बजट बनाना भी जरूरी होता है.

सैलरी-पेशा लोगों के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि कार खरीदने के लिए किसी व्यक्ति को कितना पैसा खर्च करना चाहिए.

फाइनेंस की दुनिया में कार खरीदने को लेकर दो बड़े पॉपुलर फॉर्मूला हैं. आइए हम आपको इनके बारे में बताते हैं.

नई कार खरीदने के लिए अपनी सालाना आय (Yearly Income) के आधे से अधिक खर्च न करें, यह नियम हमेशा याद रखें.

मान लीजिए आपकी प्रति वर्ष आय 10 लाख रुपये है, तो आपके लिए कार खरीदने का मैक्स बजट 5 लाख रुपये है.

अगर आप कार को लोन पर खरीदते हैं तो 20/4/10 फॉर्मूला याद रखें. यह काफी पॉपुलर फॉर्मूला है.

इस फॉर्मूले के मुताबिक, लोन पर कार खरीदते समय उसकी कीमत का कम से कम 20% डाउनपेमेंट करें

आपके लोन की अवधि चार साल से अधिक न रखें और ईएमआई आपके वेतन के 10% से ज्यादा न हो.

VIEW ALL

Read Next Story