बाढ़ में फंस गई है कार तो क्या करें? जान लीजिए बड़े काम के है ये टिप्स

Zee News Desk
Aug 13, 2024

जलभराव

बारिश के मौमस में कई जगहों पर जलभराव के कारण बाढ़ जैसे हालात हो जाते है.

बाढ़ में कार

कई बार ऐसा होता है कि कई लोग अपनी कार को लेकर बाढ़ वाली जगहों पर फंस जाते है.

टिप्स

अगर आप के साथ ऐसा होता है तो हम आपके लिए ये टिप्स लेकर आएं है.

दरवाजे न खोलें

अगर आप अपनी कार लेकर बाढ़ में फंस जाते है तो इस दौरान दरवाजें खोलनें से बचे. क्योकिं अगर आप दरवाजा खोलने के लिए अनलॉक करते है तो इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

गाड़ी स्टार्ट न करें

बाढ़ में फंसे तो गाड़ी स्टार्ट ना करें . अगर आप इस दौरान गाड़ी स्टार्ट करते है तो एयर फिल्टर बॉक्स या अन्य कंपोनेंट्स खराब हो सकते है.

मैकेनिक को बुलाएं

अगर आप ऐसे में नहीं चाहते आपके कार को ज्यादा नुकसान हो तो मैकेनिक को बुलाएं.

ये चीजें करें चेक

जब आप अपने कार को बाढ़ से बाहर निकाल लेते है तो सेंटर इंजन ऑयल, कूलेंट, ब्रेक फ्लुइड, क्लच फ्लुइड चेंक कर ले या फिर मैकेनिक से चेक करा लें.

VIEW ALL

Read Next Story