सस्ते में पूरी होगी ऑटोमेटिक SUV की चाहत, ये हैं 5 ऑप्शन

Lakshya Rana
Apr 29, 2024

मैग्नाइट और काइगर

निसान मैग्नाइट AMT की शुरुआती कीमत 6.60 लाख रुपये है. वहीं, रेनो काइगर AMT की शुरुआती कीमत 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

दोनों में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 71bhp और 96Nm जनरेट करती है. इनके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है.

टाटा पंच AMT

टाटा पंच AMT की शुरुआती कीमत 7.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस माइक्रो SUV में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 86bhp और 115Nm जनरेट करता है.

इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT का ऑप्शन मिलता है. पंच AMT की कीमत 7.60 लाख रुपये से 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

हुंडई एक्सटर AMT

टाटा पंच की सीधी टक्कर देने वाली हुंडई एक्सटर में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82bhp और 113.8Nm जनरेट करता है.

इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT का ऑप्शन मिलता है. एक्सटर AMT छह वेरिएंट्स में आती है, जिनकी कीमत 8.22 लाख रुपये से (एक्स-शोरूम) से शुरू है.

मारुति फ्रॉन्क्स AMT

फ्रॉन्क्स में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 88.5bhp पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT का ऑप्शन मिलता है. AMT ऑप्शन दो वेरिएंट्स- Delta Plus (9.27 लाख रुपये) और Delta (8.87 लाख रुपये) में उपलब्ध हैं.

टाटा नेक्सन AMT

इस लिस्ट में सिर्फ टाटा नेक्सन में ही टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आता है. AMT वर्जन की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

नेक्सन AMT नौ वेरिएंट्स में आती है. इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

VIEW ALL

Read Next Story