बस, कार, ट्रेन की कौन-सी सीट होती है सबसे ज्यादा कंफर्टेबल?

Zee News Desk
Aug 06, 2024

सबसे अच्छी सीट

क्या आप जानते हैं कि बस की सबसे अच्छी, कंफर्टेबल और सुरक्षित सीट कौन-सी है

ड्राइवर के पास वाली सीट

वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठकर नजारों का मजा लेते हैं. आगे की सीट से नजारे अच्छे दिखते भी हैं.

खिड़की वाली सीट

अब कार हो या बस, बच्चे खिड़की वाली सीट के लिए जिद्द करते है. वही महिलाओं और बूढ़े को सबसे आगे की सीट चाहिए होती है.

बीच की सीट

बस में सफर के लिए सबसे अच्छी सीट बीच की सीट होती है. हालांकि, बीच में भी खिड़की वाली सीट पर बैठने से बचना चाहिए.

डबर डैकर बस

बस डबर डैकर है तो ऊपरी फ्लोर पर बैठकर सफर करना सबसे ज्यादा सेफ होता है.

आगे की दो लाइन

बस में आगे की दो लाइन पर बैठना जोखिम भरा होता है, क्योंकि किसी भी सामने से हुए हादसे में सबसे ज्यादा नुकसान आगे के हिस्से को ही होता है.

बस की टिकट

सबसे बड़ी बात की उसी बस की टिकट लें, जिसकी कंडीशन अच्छी हो और सीट आरामदायक हो.

VIEW ALL

Read Next Story