कार में इन खराबी को न करें नजरअंदाज, पड़ जाएंगे लेने के देने

Zee News Desk
Aug 09, 2023

कार बैटरी काफी अहम पार्ट होता है. इसकी मदद से कई काम होता है.

बैटरी में खराबी आ जाती है. ऐसा होने से हमारी कार में दिक्कतें होने लगती है

इन गड़बड़ियों को पहचानना की काफी जरूरत है नहीं तो कोई मुसीबत में फस सकते है

कार के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के लिए बैटरी काफी अहम भूमिका निभाता है.

ये खराब है तो हेडलाइट और दूसरी चीजो से कम लाइट आएगी

कार को स्टार्ट करते वक्त आपको काफी तेज आवाज सुनाई देता है तो समझ जाइए की आपके कार की बैटरी कमजोर है

कार में चाबी लगते ही आवाज आए तो सावधान रहे ये संकेत आपके कार की बैटरी खराब होने की है

कार की बैटरी ख़राब होने के कारण चिंगारी उठने का रिस्क हो सकता है तो सावधान रहे

2-3 साल में बैटरी चेंज करना

बैटरी पर जब जंग नजर आती है तो एक बार चेक कराएं. आमतौर पर 2-3 साल में बैटरी चेंज करना ठीक रहता है

VIEW ALL

Read Next Story