क्या आपको पता है, एक Airplane में कितने पायलट होते हैं?

Zee News Desk
Sep 17, 2023

दुनिया में हवाई जहाज लाने का श्रेय ऑरविल और विल्बर को दिया जाता है. इन्होंने ही हवाई जहाज का आविष्कार किया था.

अल्बर्टो सैंटोस डुमोंट द्वारा दावा किया जाता है कि पहला हवाई जहाज सन् 1906 को उनको द्वारा बनाया गया था.

सन् 1977 में सबसे बड़ा विमान हादसा हुआ था जिसमें करीब 500 लोगों की मौत भी हो गई थी.

आधुनिक एरोप्लेन में कम से कम 2 पायलट होते हैं, वहीं कभी-कभी लंबी उड़ान के दौरान 3 पायलट होते हैं.

प्लेन का रंग सफेद होने से तेल का रिसाव जल्दी दिख जाता है और सफेद रंग उड़ाने के वक्त उष्मा को परावर्तित करता है.

कार की तरह हवाई जहाज के भी टायर बदले जाते हैं जिसके लिए जैक का इस्तेमाल किया जाता है.

हवाई जहाज में मौजूद ब्लैक बॉक्स उड़ान के दौरान विमान के सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड करने का काम करता है.

VIEW ALL

Read Next Story