क्या Helmet से गंजे होते हैं? आज जान लें सच्चाई

Lakshya Rana
Sep 20, 2023

बाल झड़ना

हां, हेलमेट पहनने के कारण बाल झड़ सकते हैं. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. चलिए, इन कारणों को जानते हैं.

दबाव

हेलमेट सिर पर दबाव डाल सकता है, जिससे बालों की जड़ें कमजोर होने का खतरा रहता है. इससे बाल झड़ सकते हैं.

पसीना

हेलमेट सिर को गर्म कर सकता है, जिससे पसीना आ सकता है और बालों की जड़ों में संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है.

ऑक्सीजन की कमी

हेलमेट सिर पर लगातार पहना जाता है, जिससे बालों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है, जो बाल झड़ने का कारण बन सकता है.

बचाव

अगर आप हेलमेट पहनने के कारण बालों के झड़ने की समस्या के की संभावना को कम करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखें.

हेलमेट साइज

सही आकार का हेलमेट चुनें, जो आपके सिर से साइज का हो. इसके अलावा, अच्छे वेंटिलेशन वाला हेलमेंट इस्तेमाल करें, जिससे आपके बालों तक सही मात्रा में ऑक्सीजन पहुंच सके.

ज्यादा कसकर ना बांधें

हेलमेट को बहुत ज्यादा कसकर ना बांधें और नियमित रूप से साफ करते रहें. इसके अलावा, लंबे समफ में हेलमेट को लगातार ज्यादा समय तक न पहनें.

डॉक्टर की सलाह

अगर आप बालों के झड़ने की समस्या का सामना कर रहे हैं तो किसी डॉक्टर या त्वचा विशेषज्ञ से भी सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story