मौजूदा समय इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी बढ़ गया है. पर्यावरण के लिहाज से भी इन वाहनों को बहुत फायदेमंद बताया जा रहा है.
लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों को रखने पर चार्जिंग की दिक्कत देखने को मिलती है. चार्जिंग के लिए लोगों को घंटों लंबी लाइन में लगना पड़ता है.
स्वीडन ने इस समस्या का तोड़ निकाल लिया है. बता दें कि स्वीडन ऐसी रोड बना रहा है जिस पर दौड़ती हुई इलेक्ट्रिक गाड़ियां खुद चार्ज हो जाएंगी.
गौरतलब है कि स्वीडन का ये प्रोजेक्ट आने वाले 2 साल में पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद यहां चार्जिंग स्टेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी.
दुनिया में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए स्वीडन आने साल 2035 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करना चाहता है.
बता दें कि इस नए रोड से स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम, गोथेनबर्ग और माल्स जैसे बड़े शहरों को जोड़ने की योजना है.
साल 2018 में भी स्वीडन ने एक ऐसा ही प्रोजेक्ट शुरू किया था जिसकी वजह से लोगों को लंबी दूरी तय करने में आसानी होती है और चार्जिंग के लिए लाइन में नहीं लगना होता है.