Harley-Triumph की सस्ती बाइक देख भूल जाएंगे Royal Enfield

Vishal Kumar
Jul 08, 2023

500cc बाइक

हार्ले-डेविडसन और ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार के सब-500 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री की है.

हीरो-बजाज का सपोर्ट

नई हार्ले-डेविडसन X440 का निर्माण हीरो मोटोकॉर्प ने किया है, जबकि ट्रायम्फ स्पीड 400 का उत्पादन बजाज ऑटो ने किया.

बराबर कीमत

इन दोनों ही कंपनियों ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती बाइक्स के रूप में इन्हें पेश किया है. इनकी कीमत भी लगभग एक जैसी है.

Harley-Davidson X440

नई हार्ले-डेविडसन तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और बेस मॉडल की कीमत 2.29 लाख रुपये. और टॉप-स्पेक मॉडल की कीमत 2.69 लाख है.

Triumph Speed 400

ट्रायम्फ स्पीड 400 को एक ही वेरिएंट में लाया गया है. इसकी कीमत 2.23 लाख रुपये रखी गई है. यह कीमत शुरुआती 10 हजार ग्राहकों के लिए है.

Harley-Davidson X440

नई हार्ले-डेविडसन X440 में 440cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन है, यह 27bhp का आउटपुट और 38Nm का पीक टॉर्क देता है

ट्रायम्फ स्पीड 400 में 398.15cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 39.5bhp और 37.5Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है.

Weight

ट्रायम्फ वजन में हल्की है और इसका वजन 176 किलोग्राम (कर्ब) है. इसकी तुलना में, हार्ले-डेविडसन X440 का वजन 190.5 किलोग्राम (कर्ब) है.

Harley-Davidson X440

नई हार्ले में फुल-एलईडी लाइटिंग, कलर-टीएफटी, डिस्प्ले डुअल-चैनल एबीएस, और ब्लूटूथ मॉड्यूल है जो इस मोटरसाइकिल में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन लाता है.

Triumph Speed 400

ट्रायम्फ में भी फुल LED लाइट और डुअल-चैनल एबीएस है. इसमें कलर-TFT डिस्प्ले और ब्लूटूथ नहीं है. इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ LCD स्क्रीन है

VIEW ALL

Read Next Story