110cc वाले इन 5 स्कूटर्स के आगे बड़ी-बड़ी बाइक्स 'फेल'

May 06, 2023

Honda Activa

यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. एक्टिवा की कीमत करीब ₹75000 से शुरू होती है.

Honda Activa

इसमें 110cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है जोकि 7.73 बीएचपी और 8.90 एनएम टॉर्क आउटपुट देता है.

Hero Pleasure Plus

हीरो प्लेजर प्लस को फीमेल राइडर्स काफी ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह चलने में हल्का है और कई कलर ऑप्शन में आता है.

Hero Pleasure Plus

इसकी कीमत करीब ₹70000 से शुरू होती है और इसमें 110 सीसी का इंजन दिया गया है जो 7.9 बीएचपी और 8.70 एनएम टॉर्क आउटपुट देता है.

TVS Jupiter

टीवीएस जूपिटर शानदार लुक वाला स्कूटर है, जो एक्टिवा को टक्कर देता है. इसकी कीमत करीब ₹72000 से शुरू होती है

TVS Jupiter

इसमें 109.7cc सीसी का इंजन दिया गया है जो 7.77 bhp जेनरेट करता है. इसका माइलेज 50 kmpl, और वजन 107 kg है.

Hero Xoom

यह हाल ही में लॉन्च हुआ 110cc स्कूटर है. हीरो जूम की कीमत करीब 69,000 रुपये से शुरू होती है.

Hero Xoom

इसमें 110.9cc सीसी का इंजन दिया गया है जो 8.05 bhp जेनरेट करता है. स्कूटर का वजन 108 kg और फ्यूल टैंक 5.2 लीटर का है.

Honda Dio

होंडा डियो भी एक गुड लुकिंग स्कूटर है. इसकी कीमत करीब 69 हजार रुपये से शुरू होती है.

Honda Dio

इसमें 109.51cc सीसी का इंजन दिया गया है जो 7.06 bhp जेनरेट करता है. इसका माइलेज 48kmpl, और वजन 105 kg है.

VIEW ALL

Read Next Story